इस महीने की एकादशी कब है

हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत का एक अलग ही महत्त्व हैं, जिसमे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हर एक साल में कुल 24 एकादशी होती है यानि हर महीने में दो एकादशी, लेकिन जब अधिकमास मल मास आता है तो संख्या साल में 26 हो जाती है। एकादशी चाहे 24 हों या 26 सभी एकादशी का अपना अलग अलग महत्त्व होता है। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की इस महीने की एकादशी कब है 2022

एकादशी 2022 कैलेंडर हिंदी

विवरणजानकारी
महीनाजुलाई 2022
इस महीने की एकादशी कब हैदेवशयनी एकादशी

कामिका एकादशी
एकादशी तारीख10 जुलाई 2022, रविवार – शुक्ल पक्ष

24 जुलाई 2022, रविवार – कृष्ण पक्ष
शुभ मुहूर्त की शुरुआतदेवशयनी एकादशी- 9 जुलाई की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी

कामिका एकादशी 23 जुलाई की सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी
शुभ मुहूर्त की समाप्तिदेवशयनी एकादशी- 10 जुलाई दोपहर को 2 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी

कामिका एकादशी 24 जुलाई दोपहर को 1 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी
इस महीने की ग्यारस कब है

इस महीने की एकादशी कब है 2022

इस महीने की ग्यारस कब है 2022- जुलाई 2022 के शुक्ल पक्ष में देवशयनी एकादशी व कृष्ण पक्ष में कामिका एकादशी होगी। देवशयनी एकादशी 10 जुलाई 2022 को है, जो 9 जुलाई की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जुलाई दोपहर को 2 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। कामिका एकादशी 24 जुलाई 2022 को होगी, जो 23 जुलाई की सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 24 जुलाई दोपहर को 1 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

अन्य सभी एकादशियों की तरह देवशयनी एकादशी का व्रत भी भगवान विष्णु को समर्पित है। जो भक्त इस एकादशी का व्रत पवित्र मन से रखते है उनके सारे पाप नष्ट हो जाते है और उनको मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है। इस व्रत के लिए लोगों में आस्था है की इस व्रत को रखने और भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।

एकादशी पारण समय 2022

साल 2022 में देवशयनी एकादशी की शुरुआत 9 जुलाई की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और इसकी समाप्ति 10 जुलाई दोपहर को 2 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। जो लोग देवशयनी एकादशी का व्रत रखेंगे, वे लोग अगले दिन 11 जुलाई को 5 बजकर 56 मिनट से 8 बजकर 36 मिनट तक मध्य पारण कर सकते हैं। पारण से पूर्व स्नान आदि से निवृत होकर भगवान विष्णु की पूजा करें। उसके बाद ब्राह्मणों को दान दें और फिर भोजन ग्रहण करके व्रत को पूरा करें।

एकादशी व्रत अन्य सवाल जवाब

  1. जुलाई में एकादशी कब हैं?

    इस महीने की एकादशी कब है 2022– जुलाई २०२२ के शुक्ल पक्ष में देवशयनी एकादशी व कृष्ण पक्ष में कामिका एकादशी होगी। देवशयनी एकादशी 10 जुलाई 2022 को है, जो 9 जुलाई की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और 10 जुलाई दोपहर को 2 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। कामिका एकादशी 24 जुलाई 2022 को होगी, जो 23 जुलाई की सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगी और 24 जुलाई दोपहर को 1 बजकर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

  2. अगस्त में एकादशी कब हैं?

    2022 अगस्त की शुक्ल पक्ष में श्रावण पुत्रदा एकादशी पौष पुत्रदा एकादशी व कृष्णा पक्ष में अजा एकादशी होगी। श्रावण पुत्रदा एकादशी 8 अगस्त 2022 को है, जो 7 अगस्त रात को 11 बजकर 50 मिनट पर प्रारंभ होगी और 8 अगस्त रात को 9 बजे समाप्त होगी। इसके बाद दूसरी एकादशी यानि अजा एकादशी 23 अगस्त 2022 को होगी, जो 22 अगस्त सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और 23 अगस्त की सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी।

  3. सितम्बर में एकादशी कब हैं?

    इस बार सितम्बर माह में दो एकादशी होंगी, जिसमे शुक्ल पक्ष में पद्मा एकादशी व कृष्णा पक्ष में इंदिरा एकादशी होगी। पद्मा एकादशी 6 सितम्बर 2022 को है, जो 6 सितम्बर सुबह को 5 बजकर 54 मिनट पर प्रारंभ होगी और 7 सितम्बर सुबह को 3 बजकर 04 मिनट पर समाप्त होगी। इंदिरा एकादशी 21 सितम्बर 2022 को होगी, जो 20 सितम्बर रात को 9 बजकर 36 मिनट पर शुरू होगी और 21 सितम्बर रात को 11 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी।

  4. अक्टूबर में एकादशी कब हैं?

    अक्टूबर के महीने में शुक्ल पक्ष में पापंकुषा एकादशी व कृष्णा पक्ष में रमा एकादशी होगी। पापंकुषा एकादशी 6 अक्टूबर 2022 को है, जो 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी और 6 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद रमा एकादशी 21 अक्टूबर को होगी, जो 20 अक्टूबर शाम को 4 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी और 21 अक्टूबर शाम को 5 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी।

  5. नवंबर में एकादशी कब हैं?

    2022 के नवंबर महीने में शुक्ल पक्ष में देवउठानी एकादशी व कृष्णा पक्ष में उत्पन्ना एकादशी होगी। देवउठनी एकादशी 04 नवंबर 2022 को है, जो 03 नवंबर 2022 शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होगी और 04 नवंबर शाम को 6 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद दूसरी एकादशी यानि उत्पन्न एकादशी 20 नवंबर 2022 को होगी, जो 19 नवंबर सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी और 20 नवंबर सुबह को 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी।

  6. दिसंबर में एकादशी कब हैं?

    दिसंबर 2022 के शुक्ल पक्ष में मोक्षदा एकादशी होगी व कृष्णा पक्ष में सफला एकादशी होगी। मोक्षदा एकादशी 03 दिसंबर 2022 को है, जो 3 दिसंबर की सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी और 4 दिसंबर सुबह को 5 बजकर 34 मिनट पर समाप्त होगी। इसके बाद सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022 को होगी, जो 19 दिसंबर को ही 3 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगी और 20 दिसंबर रात को 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगी।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment