सभी एकादशियों के नाम लिस्ट

हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत का एक अलग ही महत्त्व हैं, जिसमे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हर एक साल में कुल 24 एकादशी होती है, लेकिन जब अधिकमास मल मास आता है तो संख्या साल में 26 हो जाती है। एकादशी चाहे 24 हों या 26 सभी एकादशी का अपना अलग अलग महत्त्व होता है। अब इस पोस्ट में हम जानते है की इन एकादशी के नाम क्या है – Sabhi Ekadashi Ke Naam Kya Hai List in Hindi

सभी 26 एकादशी के नाम लिस्ट -Sabhi 26 Ekadashi Ke Naam List

एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है, इस दिन विष्णु भगवान की ही पूजा की जताई है, व्रत रखा जाता है और एकादशी व्रत की कथा सुनाई जाती है। हर महीने 2 एकादशी के व्रत होते है, जिसमे एक कृष्णा पक्ष का और दूसरा शुक्ल पक्ष का। एकादशी का व्रत यदि पूरी श्रद्धा, मन और भक्ति भाव के साथ किया जाये तो यह व्रत सभी सुखों को देने वाला है।

हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार व् व्रत पंचांग या हिन्दू कैलेंडर पर आधारित होते है, इसी तरह एकदशी का व्रत भी हिन्दू कैलेंडर की तिथियों के अनुसार होता है, जिसमे कुल 24 या फिर 26 एकादशी होती है, इस पोस्ट में पहले हम आपको 26 एकादशी के नाम (26 Ekadashi Ke Naam) बताने वाले है और उसके बाद इनकी तारीख बताएँगे।

  • कामदा एकादशी
  • वरुथिनी एकादशी
  • मोहिनी एकादशी
  • अपरा एकादशी
  • निर्जला एकादशी
  • योगिनी एकादशी
  • देवशयनी एकादशी
  • कामिका एकादशी
  • पुत्रदा एकादशी
  • अजा एकादशी
  • परिवर्तिनी एकादशी
  • इंदिरा एकादशी
  • पापकुंशा एकादशी
  • रमा एकादशी
  • देव प्रबोधिनी एकादशी
  • उत्पन्ना एकादशी
  • मोक्षदा एकादशी
  • सफला एकादशी
  • पुत्रदा एकादशी
  • षटतिला एकादशी
  • जया एकादशी
  • विजया एकादशी
  • आमलकी एकादशी
  • पापमोचिनी एकादशी
  • पद्मिनी एकादशी
  • परमा एकादशी

सभी एकादशी कब कब हैं 2022 – Ekadashi Kab Kab Hai 2022

एकादशी व्रत लिस्ट 2022- अब 26 एकादशियों के नाम के बाद जानते है की साल 2022 में सभी एकादशी कब कब हैं 2022 – Ekadashi Kab Kab Hai 2022

  • 13 जनवरी 2022- पौष पुत्रदा एकादशी
  • 28 जनवरी 2022- षट्तिला एकादशी
  • 12 फरवरी 2022- जया एकादशी
  • 26 फरवरी 2022- विजया एकादशी
  • 14 मार्च 2022- आमलकी एकादशी
  • 28 मार्च 2022- पापमोचिनी एकादशी
  • 12 अप्रैल 2022- कामदा एकादशी
  • 26 अप्रैल 2022- वरुथिनी एकादशी
  • 12 मई 2022- मोहिनी एकादशी
  • 26 मई 2022- अपरा एकादशी
  • 10 जून 2022-  निर्जला एकादशी
  • 24 जून 2022- योगिनी एकादशी
  • 10 जुलाई 2022- देवशयनी एकादशी
  • 24 जुलाई 2022- कामिका एकादशी
  • 08 अगस्त 2022- श्रावण पुत्रदा एकादशी
  • 23 अगस्त 2022- अजा एकादशी
  • 06 सितम्बर 2022- पदमा एकादशी
  • 21 सितम्बर 2022- इंदिरा एकादशी
  • 06 अक्टूबर 2022- पापाकुंशा एकादशी
  • 21 अक्टूबर 2022- रमा एकादशी
  • 04 नवंबर 2022- देवउठनी एकादशी
  • 20 नवंबर 2022- उत्पन्ना एकादशी
  • 03 दिसंबर 2022- मोक्षदा एकादशी
  • 19 दिसंबर 2022- सफला एकादशी

एकादशी अन्य सवाल जवाब

  1. 1 साल में कितनी एकादशी होती हैं?

    हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार व् व्रत पंचांग या हिन्दू कैलेंडर पर आधारित होते है, इसी तरह एकदशी का व्रत भी हिन्दू कैलेंडर की तिथियों के अनुसार होता है, जिसमे कुल 24 या फिर 26 एकादशी होती है।

  2. 24 एकादशी के नाम क्या है?

    24 Ekadashi Ke Naam

    कामदा एकादशी
    वरुथिनी एकादशी
    मोहिनी एकादशी
    अपरा एकादशी
    निर्जला एकादशी
    योगिनी एकादशी
    देवशयनी एकादशी
    कामिका एकादशी
    पुत्रदा एकादशी
    अजा एकादशी
    परिवर्तिनी एकादशी
    इंदिरा एकादशी
    पापकुंशा एकादशी
    रमा एकादशी
    देव प्रबोधिनी एकादशी
    उत्पन्ना एकादशी
    मोक्षदा एकादशी
    सफला एकादशी
    पुत्रदा एकादशी
    षटतिला एकादशी
    जया एकादशी
    विजया एकादशी
    आमलकी एकादशी
    पापमोचिनी एकादशी

  3. एकादशी व्रत कितने होते हैं?

    हिन्दू धर्म के सभी त्यौहार व् व्रत पंचांग या हिन्दू कैलेंडर पर आधारित होते है, इसी तरह एकदशी का व्रत भी हिन्दू कैलेंडर की तिथियों के अनुसार होता है, जिसमे कुल 24 या फिर 26 एकादशी होती है।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है। 

Leave a Comment