कैलेंडर 2023: जनवरी एकादशी व्रत

पुराणों के अनुसार, जो व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है, वह जीवन में कभी भी कष्टों से नहीं घिरता और उसके जीवन में धन व समृद्वि बनी रहती है। इसके अलावा एकादशी व्रत के लिए अन्य बहुत सी अन्य मान्यताएं भी हैं, जिसके हिसाब से व्रत रखने वाले की सभी मान्यताएं पूरी होती हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की जनवरी में एकादशी कब है 2023 – January Mein Ekadashi Kab Hai 2023.

एकादशी कब है जनवरी 2023 में – Ekadashi Kab Ki Hai January 2023 Mein

हिन्दू धर्म में एकादशी के व्रत का एक अलग ही महत्त्व हैं, जिसमे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हर एक साल में कुल 24 एकादशी होती है यानि हर महीने में दो एकादशी, लेकिन जब अधिकमास मल मास आता है तो संख्या साल में 26 हो जाती है। एकादशी चाहे 24 हों या 26 सभी एकादशी का अपना अलग अलग महत्त्व होता है।

विवरणजानकारी
वर्ष2023
माहजनवरी
व्रत/त्यौहारएकादशी व्रत
तारीख, दिन और तिथिपुत्रदा एकादशी- 02 जनवरी 2023, सोमवार – शुक्ल पक्ष

षट्तिला एकादशी- 18 जनवरी 2023, बुधवार – कृष्ण पक्ष
January Mahine Ki Ekadashi Kab Hai

जनवरी में एकादशी कब है 2023 – January Mein Ekadashi Kab Hai 2023

सभी एकादशियों के व्रत भगवान विष्णु को समर्पित हैं, जो भक्त एकादशी का व्रत पवित्र मन से करते हैं उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और को मोक्ष की प्राप्ति होती है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि को किया जाता है। एक माह की दो एकादशियों में एक एकदशी शुक्ल पक्ष की होती है और दूसरी एकदशी कृष्णा पक्ष की होती हैं। चलिए अब जानते है की एकादशी कब है जनवरी 2023 में – Ekadashi Kab Hai January 2023 Mein.

January Mein Ekadashi Kab Hai 2023 जनवरी 2023 के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी व कृष्ण पक्ष में षट्तिला एकादशी होगी। पुत्रदा एकादशी 02 जनवरी 2023 को है, जो 1 जनवरी की शाम 7 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 2 जनवरी की शाम 8 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। षट्तिला एकादशी 18 जनवरी 2023 को होगी, जो 17 जनवरी रात को 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी और 18 जनवरी रात को 4 बजकर 3 मिनट पर समाप्त होगी।

सभी एकादशी व्रत का वर्णन महाभारत काल में मिलता है, मतलब ये सभी एकादशी जब से ही चली आ रहीं है। इसके अलावा एकादशी के व्रत को “हरी का दिन” कहा जाता हैं, यहाँ पर हरी भगवान विष्णु को माना जाता है क्योकि भगवान विष्णु ही जगत के पालनहार हैं। 

एकादशी अन्य सवाल जवाब

  1. जनवरी में दूसरी एकादशी कब है?

    January Mein Dusri Ekadashi Kab Hai- हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, जनवरी 2023 के कृष्ण पक्ष में षट्तिला एकादशी होगी। षट्तिला एकादशी 18 जनवरी 2023 को होगी, जो 17 जनवरी रात को 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी और 18 जनवरी रात को 4 बजकर 3 मिनट पर समाप्त होगी।

  2. जनवरी महीने की एकादशी कब है?

    January Mein Ekadashi Kab Ki Hai 2023- जनवरी 2023 के शुक्ल पक्ष में पुत्रदा एकादशी व कृष्ण पक्ष में षट्तिला एकादशी होगी। पुत्रदा एकादशी 02 जनवरी 2023 को है, जो 1 जनवरी की शाम 7 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 2 जनवरी की शाम 8 बजकर 23 मिनट पर समाप्त होगी। षट्तिला एकादशी 18 जनवरी 2023 को होगी, जो 17 जनवरी रात को 6 बजकर 5 मिनट पर शुरू होगी और 18 जनवरी रात को 4 बजकर 3 मिनट पर समाप्त होगी।

हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद्, आप हमारे साथ सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है !

Feedback/Suggestion- अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो या इसमें कोई कमी लगी हो तो आप कमेंट करके अपनी राय भी हमे दे सकते है।

Leave a Comment